2205
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर में महावीर जयंती का पर्व समाज बंधुओ द्वारा हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया।इस दौरान समाज बंधुओ द्वारा ओसवाल पंचायती नोहरे से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए।महावीर जयंती पर नगर के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई शोभायात्रा मे पुरुष सफेद वस्त्र धारण कर सम्मिलित हुए। एवं महिलाएं चुनरी ओढ़कर शामिल हुईं।इस दौरान बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर यात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा में भगवान महावीर की बड़ी तस्वीर और बेवान शामिल रहे। शोभा यात्रा ओसवाल भवन से शुरू हुई। उसके उपरांत सदर बाजार, पीपली बाजार, लोडकिया चौक होते हुए आगे बढ़ी। फिर कुम्हार मोहल्ला, बस स्टैंड श्री राम मार्केट और पांच बत्ती चौराहे से होकर,सोमानी मोहल्ला, सिरोया मोहल्ला और नया बाजार से होते हुए वापस ओसवाल पंचायती नोहरे पहुंच संपन्न हुई।पंचायती नोहरे में साध्वी विश्व वंदना और डॉ परमेष्ठी वंदना की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम हुआ। साध्वियों ने धर्म प्रवचन दिए। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जैन समाज ने अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखे। शोभायात्रा के दौरान पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव और थानाधिकारी रतन सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।