1680
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दिव्यागजन की सेवा का अनूठा संकल्प मानव कल्याण का अनुपम कार्य है जो हर सक्षम व्यक्ति को प्रेरणा देता हैं।
भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण अवसर गुरुवार को जाजम इंटरनेशनल परिवार द्वारा संकल्प बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह में आयोजित सहायता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सी. पी.जोशी ने ये बात कही, उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का संदेश जिओ ओर जीने दो के मूल में यही भावना रही हैं कि हर प्राणी मात्र के जीवन का कल्याण हो, इस हेतु प्रत्येक मानव के जीवन को अच्छा बनाने में हम मन, वचन कर्म से सहभागी बने ओर उनके कल्याण एवं सर्वांगीण विकास में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करे ।
सांसद ने जाजम इंटरनेशनल परिवार द्वारा समय समय पर सामाजिक सरोकारों के कार्यों को करने में अग्रणी रहने एवं
कार्यक्रम में अभय रेखा नाहर द्वारा इनवर्टर, प्रवीण स्वीटी लड्ढा द्वारा दो कुलर एवं रूपलाल चेचानी द्वारा सभी आवासीय बच्चों के लिए वस्त्र भेट करने की सराहना की ।
संस्था अध्यक्ष राम गोपाल ओझा ने सभी का स्वागत किया एवं बताया कि इस अवसर पर बीजेपी नेता रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, कमलेश पुरोहित , श्रवण सिंह राव,अनन्त समदानी, गौरव त्यागी के आतिथ्य में जाजम परिवार के ओमप्रकाश मनिता तोषनीवाल, लोकेश प्रीति सोनी, हेमेंद्र टोंग्या, कुलदीप बजाज, स्वदेश दायमा, बद्री काबरा,अल्बर्ट फील्ड, रेखा अभय नाहर ने हर घर पारिंडे अभियान के तहत गृह के बाहर सांसद जोशी के साथ वृक्षों पर परिंडे बांधे एवं परिंडे वितरित भी किए कार्यक्रम में बस्सी मण्डल अध्यक्ष गोपाल चौबे , जगदीश सिसोदिया, पूर्व पार्षद रमा शर्मा,दीपकशर्मा, लोकेश त्रिपाठी, छोटू धाकड़ , प्रिंस शर्मा, अभिषेक श्रीमाल,महिला मोर्चा पदाधिकारी विदुषी बिल्लू, इंद्रा सुखवाल, अलका चतुर्वेदी, तारा धाकड़ आदि उपस्थित थे।
आभार हेमेंद्र टोंग्या ने व्यक्त किया।