2772
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर में हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिगंबर संत श्री खुशाल भारती महाराज के नेतृत्व में राष्ट्रीय महाकाल सेना, खारी बावड़ी मंदिर सेवा समिति, सोमेश्वर महादेव भक्त मंडल, धार्मिक संगठन और सर्व सनातन समाज समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय महाकाल सेना के मीडिया प्रभारी घनश्याम बारेगामा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार साय काल महाकाल सेना के तत्वाधान मे भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का शुभारम सोमेश्वर महादेव मंदिर से किया गया।प्रभु श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा दिगंबर संत खुशाल भारती महाराज के सानिध्य में निकाली गई।शोभा यात्रा में चार बग्घियों में विशेष संत विराजमान थे। इनमें दिगंबर कुशाल भारती, गुनेरी गुफा यूपी के दिगंबर संत अशोक भारती, बड़ेश्वर के संत कमल गिरी, तेनाल मठ शाहपुरा के संजय पूरी और कृपाल भैरव भारती शामिल रहे।शोभा यात्रा का महाराणा प्रताप चौराहा चुंगी नाका सहित विभिन्न स्थानों पर सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा पर फूलों से स्वागत किया गया। यहां महाकाल सेना के सदस्यों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया।हनुमान जन्मोत्सव पर दिगंबर संत खुशाल भारती के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा के दौरान विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया और यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।यात्रा उदयपुर रोड, पांचबत्ती चौराहा, बस स्टैंड, पंचमुखी बालाजी और कुम्हार मोहल्ला होते हुए खारी बावड़ी बालाजी पहुंची। इससे पहले खारी बावड़ी बालाजी मंदिर पर आशीष आनंद महाराज द्वारा हवनात्मक संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। दोपहर 2:15 बजे पूर्णाहुति और महाआरती संपन्न हुई।दो दिवसीय हनुमान महोत्सव के तहत नगर में विशाल शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु धर्म ध्वज हाथों में लेकर जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए नृत्य करते चले। इस दौरान स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने भी युवाओं के साथ अखाड़ा प्रदर्शन कर उत्साह बढ़ाया।आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहा।अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला,पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव, थानाधिकारी रतन सिंह, चौकी प्रभारी जीतू गुर्जर सहित अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा।