1575
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड क्षेत्र के पोटला कलां बस स्टैंड स्थित शिव शक्ति आश्रम के मंशापूर्ण महादेव के विवाह महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ भदेसर उपखंड मुख्यालय पर मनाई जाएगी। इस हेतु आश्रम की संस्थापक जीजी मां चंदा श्री के सानिध्य में तैयारी बैठक का आयोजन उपखंड मुख्यालय पर रावले के सामने राम मंदिर पर किया गया। सर्व समाज सनातन धर्म आयोजन समिति के अनुसार रावले के सामने स्थित रामेश्वर महादेव की मंदिर सज्जा, महा आरती, शोभायात्रा तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम तय किया गया। आगामी बैठक में दायित्व विभाजन ,शोभायात्रा के आकर्षण, व व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पोटला कलां, पोटला खुर्द ,चरपोटिया, बेगमनिया, दौला जी का खेड़ा, चतरों का खेड़ा, नंगा जी का खेड़ा, उपखंड मुख्यालय भदेसर सहित दर्जनभर गांवों के शिव भक्तों ने भाग लिया।