525
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। शांत क्रांति संघ के कीर्ति श्री जी मासा आदि ठाणा 6 का मंगल प्रवेश शुक्रवार को हुआ । जानकारी में संघ अध्यक्ष संपत लाल छाजेड़ ने बताया कि चातुर्मास को लेकर चिकारड़ा के सांवलिया जी चौराहा से शासकीय प्रभाविका, कोकिलकंठी, तरूण तपस्विनी, महासती श्री कीर्तिश्री जी म.सा., विद्यावाग्मी, महासती श्री नमिताश्री जी म.सा. , तरूण तपस्विनी, विदुषी, महासती श्री मुदिताश्री जी म.सा. ,
तपस्विनी, महासती श्री मधुरताश्री जी म.सा. ,
विद्याविनोदिनी, महासती अर्पणप्रज्ञाश्री म.सा. ,
विद्यावाग्मी, महासती श्री श्रेष्ठताश्री जी म.सा. का ग्राम में प्रवेश हुआ । प्रवेश शोभायात्रा के रूप में सांवलिया जी चौराहा बस स्टैंड से सदर बाजार ,जैन मंदिर होते हुए सोहन राज परिसर में हुआ । प्रवेश उपरांत सोहन राज परिसर में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित हुआ । प्रवेश को लेकर संघ मंत्री पप्पल बोहरा ने बताया कि युवा संघ के साथ महिला मंडल, बालिका मंडल के साथ समाज के अन्य प्रतिनिधि तथा बाहर से आए समाजजन प्रवेश को लेकर सांवलिया जी चौराहा से सोहन राज परिसर पहुंचे। रास्ते पर जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। प्रवचन के बाद शांत क्रांति संघ के साथ बाहर से आए हुए मेहमानों के लिए गौतम प्रसादी का आयोजन होगा । नवकारसी एवं गौतम प्रसादी के लाभार्थी कन्हैयालाल पूरणमल राहुल कुमार विरानी चिकारड़ा थे। चातुर्मास स्थल सोहन राज छाजेड़ परिसर गुर्जर मंदिर के पास चिकारड़ा होगा ।