views
श्री राजेश्वर भगवान अर्बुदा देवी शक्तिपीठ तीर्थ धाम में कार्यक्रम आयोजित

सीधा सवाल
पाली
रोहट उपखण्ड के श्री राजेश्वर भगवान अर्बुदा देवी शक्तिपीठ तीर्थ धाम गरवलिया में गुरुपूर्णीमा महोत्सव की तैयारियों के साथ पौधारोपण किया गया कांग्रेस नेता मंगलाराम पटेल भीण्डर ने बताया कि कल दिनांक 10 जुलाई गुरुवार को श्री राजेश्वर भगवान अर्बुदा देवी शक्तिपीठ तीर्थ धाम गरवलिया में साध्वी श्री चंपाबाई महाराज के पावन सान्निध्य में गुरुपूर्णीमा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों की संख्या में पटेल समाज के श्रद्धालु व भक्तगण पहुंचकर दर्शन लाभ लेकर माताजी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस दौरान आज मन्दिर परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें आम,जामुन,अमरूद,निम्बू सहित विभिन्न प्रकार के सैकड़ों की संख्या में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर श्री राजेश्वर भगवान अर्बुदा देवी शक्तिपीठ कलबी संस्थान के अध्यक्ष बाबूलाल टोटियां,पांचपदरीया रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम पटेल भीण्डर गुजरात दियोदर कोटड़ा के पूर्व सरपंच बाबरा भाई पटेल, अजाभाई कोंदली, एडवोकेट खीमाराम पटेल, पीराराम पटेल चेंडा, पुजारी वगताराम,थानाराम पांचपदरीया, भीमसिंह गरवलिया, घीसाराम देवासी सहित विभिन्न श्रद्धालु व भक्तगण मौजूद रहे।
