378
views
views
रोहट क्षेत्र के खारड़ा की ढाणी में हुआ हादसा

पाली जिले के खारडा की ढाणी निवासी गज्जू पटेल की गुजरात के नवसारी में स्थित बैंगल्स एंड फैंसी की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के समय बाजार में सन्नाटा था, जिससे समय रहते आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत आई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गज्जू पटेल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आसपास के दुकानदारों में भी इस घटना से दहशत का माहौल है।
