views
स्कूल-कॉलेज, पंचायत भवनों, औद्योगिक संस्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में होंगे विशेष कार्यक्रम, सभी समुदायों को शामिल करने पर रहेगा ज़ोर

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अगस्त 2025 से जिलेभर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision - SIR) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकृत कर लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करना है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा आदेश जारी करते हुए स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम का समन्वय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद (नोडल अधिकारी - स्वीप) एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला स्वीप कॉर्डिनेटर) के नेतृत्व में किया जाएगा।
जन जागरूकता अभियान
स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पोस्टर, बैनर, पैम्पलेट, डिजिटल स्क्रीन, सोशल मीडिया, स्थानीय रेडियो एवं टीवी चैनलों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
औद्योगिक संस्थानों में प्रचार
जिले के औद्योगिक संस्थानों में पूर्व हस्ताक्षरित एमओयू के तहत मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा देने हेतु दृश्यमान स्थानों पर जागरूकता सामग्री लगाई जाएगी। साथ ही, वहां कार्यरत कार्मिकों और उनके परिवारजनों को "वोटर हेल्पलाइन ऐप" की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी।
पंजीकरण शिविरों का आयोजन
गांवों, स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और वार्ड स्तर पर विशेष पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे ताकि हर वर्ग तक पहुंच सुनिश्चित हो।
वंचित समुदायों को जोड़ने पर विशेष फोकस
सहरिया, लोहार, गरासिया जैसे घुमन्तु जनजातीय समुदायों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय का सर्वे कर उनका शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रोत्साहन और सम्मान
सर्वाधिक पंजीकरण कराने वाले विद्यालय, कॉलेज, ग्राम पंचायत और बीएलओ को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
एनजीओ और विभागीय समन्वय
जिले में कार्यरत सभी एनजीओ को कार्यक्रम में भागीदार बनाया जाएगा। साथ ही, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधीनस्थ कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रेरित किया जाएगा।
महिलाओं की भागीदारी
महिला एवं बाल विकास विभाग और महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से महिलाओं को जागरूक कर पंजीकरण बढ़ाया जाएगा।
डिजिटल माध्यमों का उपयोग
"वोटर हेल्पलाइन ऐप" के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा युवाओं को तकनीकी रूप से जागरूक किया जाएगा।
दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी। प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंच बनाने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी हेतु प्रेरित करना इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य रहेगा।
