views

सीधा सवाल। भादसोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई भादसोड़ा द्वारा सलोनी अग्रवाल का इंफॉर्मेटिक्स अस्सिटेंट के पद पर चयन होने पर नगर इकाई द्वारा घर जाकर शुभकामनाएं प्रेषित करी ।।
नगर मंत्री विजय खटीक ने बताया कि भादसोड़ा की प्रथम इंफॉर्मेटिक्स अस्सिटेंट सलोनी अग्रवाल के पद पर चयन होने पर नगर इकाई भादसोड़ा द्वारा स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई एवं सलोनी अग्रवाल ने इसका श्रेय अपने पिता जगदीश चंद्र अग्रवाल एवं माता अनिता अग्रवाल को दिया एवं साथ ही बताया कि उन्होंने जो निरन्तर धैर्य के साथ लगन से पढ़ाई करी है इसकी प्रेरणा विद्या भारती संस्थान भादसोड़ा से ही है मिली क्योंकि शिक्षा के साथ साथ अपने लक्ष्य की और अग्रसर रहने के लिए शुरू से सरस्वती शिक्षा मंदिर यह महापुरुषों के जीवन शैली से प्रेरणा दी जाती है जो कि विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित है उसके बाद सैकंडरी शिक्षा के लिए यहां से 40 किमी दूर चित्तौड़गढ़ एल बी एस विद्यालय चित्तौड़गढ़ से शिक्षा ग्रहण की है सलोनी ने अपने चयन में सभी गुरुओं और अपने दोस्तों का भी बहुत बहुत धन्यवाद दिया है हम सभी ने उन्हें मुंह मीठा करा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी , इस मौके पर इंडिजिनियस प्रांत सहसंयोजक हर्ष अग्रवाल, लोकेश जांगिड़ , परमवीर खटीक , हार्दिक , खुशवंत , रोहित, अब्बास, गौरव , प्रदीप आदि मौजूद थे।

