चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक पारणा कार्यक्रम अनवरत जारी
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक पारणा कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को सभी वर्षीतप आराधको का 58 वां पारणा उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा सामूहिक पारणे का कार्यक्रम अनवरत जारी है जिसमें मण्डल के सदस्यो द्वारा उत्साह के साथ सभी आराधको की उत्साहपूर्वक सेवा की जा रही हे, वर्षीतप मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में सभी आराधको को लाभार्थी डूंगरवाल परिवार ने उत्साह के साथ सभी आराधक को पारणे कराए सभी आराधकों एवं सेवा देने वाले को प्रभावना का लाभ रमेश पितलिया नीमच, अवंती कुमार कण्ठालिया कानोड़, प्रवीण भाई मोरखिया, दिशा वाले,रमेश सिंघवी, बोलिया, कमलेश नागौरी जमुनिया कला व डूंगरवाल परिवार की ओर से प्रभावना भी वितरित की गई। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में वर्षीतप आराधको की सेवार्थ समाजजन डॉ जे एम जैन, रोशन खेरोदिया, सुरेश सहलोत, दिलीप बक्षी,रमेशचंद्र कुदाल, दलपतसिंह नाहर, चांदमल वीरानी, बसंतीलाल सियाल, हस्तीमल डागा, अखिलेश जैन, अतुल सेठिया, कौस्तुभ डांगी, राजेश जेतावत, राजेश बोडाना, सुरेश बोडाना, कुलदीप नाहर, रिचिन लुक्कड़, राजेश जैतावत, अशोक तेजीवत, जसवंत महात्मा, कुशाल गोखरू, विशाल गोखरू, शैलेंद्र सिंघवी, रितेश नाहर, विनोद आंचलिया, जिनराज पितलिया, कांतिलाल नायक सहित कई वरिष्ठजन, समाजजन एवं डूंगरवाल परिवार के सदस्यों ने भी सहयोग किया सभी वर्षीतप आराधकों द्वारा डूंगरवाल परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सुंदर एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की अनुमोदना की।
