357
views
views
शैक्षणिक वातावरण को बनाए उन्नत - राजपुरोहित

सीधा सवाल
पाली ब्लॉक स्तरीय राजकीय व निजी उच्च माध्यमिक संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय सत्रारम्भ वाकपीठ का समापन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेवाली में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित ने शैक्षणिक वातावरण को उन्नत बनाने पर जोर देते हुए विद्यालयों के सुचारू संचालन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। उन्होंने बारिश के मौसम में एहतियात बरतने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने पौधारोपण और जीओ-ट्रैकिंग पर जोर दिया।
वाकपीठ में रक्षित शर्मा, नाथूराम गवारिया, भगवान सिंह, कल्याण सिंह, प्रमोद सारण और अनुराग चतुर्वेदी ने स्थाईकरण, सेवा नियम, IFMS, समग्र शिक्षा, FLN और छात्रवृत्ति जैसे विषयों पर वार्ताएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप करमचंदानी, सरपंच जोगाराम, वाकपीठ संयोजक राणाराम कुमावत, गजेंद्र दवे और उपाध्यक्ष रंजना कुलश्रेष्ठ ने भी संबोधित किया। संचालन गणपत पन्नू ने किया।
सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों सोहनलाल भाटी, शान्ति चौहान और कुमुद शर्मा का साफा, माला, स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर दीपक सिंह भाटी, रीटा परिहार, पप्पू चारण, सरोज अग्रवाल, अनुराग चतुर्वेदी, अनिल नामा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

