views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
धाकड़ समाज छात्रावास निम्बाहेड़ा में आयोजित समाजजनों की बैठक में धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान बलराम (धरणीधर) का जन्मोत्सव कार्यक्रम विशाल शोभायात्रा के साथ 13 अगस्त 2025 को निम्बाहेड़ा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद धाकड़ टाई का खेड़ा ने बताया कि समाज के आराध्य देव बलराम भगवान का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया, जिसकी तैयारी बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा सुबह 10.30 से निम्बाहेड़ा स्थित दशहरा मैदान (ढाबेश्वर महादेव) से प्रारंभ होकर पीपल चौक, रेलवे स्टेशन, रामद्वारा, पुराना नेहरू पार्क, कैची चौराहा, चंदन चौक, मंडी चौराहा, जिला चिकित्सालय के बाहर होते हुए निंबाहेड़ा स्थित धाकड़ समाज छात्रावास में शोभायात्रा पहुंचेगी, जहां समाजजनों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान उपस्थित समाजजनों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। आयोजन को लेकर समाजजन प्रत्येक गांव में जाकर समाज जनों को आमंत्रित करेंगे।
बैठक छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष बग़दीराम धाकड़ चंगेडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, बड़ीसादड़ी, छोटीसादड़ी, डूगला, भदेसर, कनेरा क्षेत्र सहित उदयपुर जिले से जुड़े हुए गांव के समाजजन शामिल होंगे।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भूरालाल बंबोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद कनेरा, प्रदेश मंत्री किशनलाल अध्यापक कनेरा, उंखलिया सरपंच ओंकार लाल, नंदकिशोर धाकड़, संतोष तलावदा, युवा संघ प्रदेश महामंत्री अशोक जावदा, गोपाल लूंदा का खेड़ा, गणपत सुखपुरा, दशरथ सरपंच भट्ट कोटडी, सरपंच बाबूलाल सेमलिया, पूर्व उप सरपंच दिनेश सेमलिया, जुगल किशोर भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, शिवलाल लक्ष्मीपुरा, युवा संघ के रमेश भेरूसिंह जी का खेड़ा, जिला परिषद प्रत्याशी शांतिलाल सेमलपुरा, सागरमल चरलिया, अमरचंद वकील मेलाना, बंशीलाल करथाना, मांगीलाल भट्टकोटडी, शिवलाल टाई का खेड़ा, मुकेश अरनिया , प्रशांत भट्ट कोटडी, प्रहलाद अरनिया जोशी, विकास बड़ावली, लोकेश अरनिया जोशी, दीपक करथाना, कमलेश डोरिया, दिनेश लूणखंदा, बलराम, प्रहलाद लूंणखंदा, दिलखुश शोभावली, दयाल डला किशनपूरा, पारस मंडावली, बृजेश टाई, बद्रीलाल मेडी का खेड़ा, पवन करथाना, पुष्कर करथाना, रामेश्वर करथाना, प्रेमचंद टाई का खेड़ा, उदयलाल टाई का खेड़ा, लोकेश उंखलिया, अर्जुन अरनिया जोशी, अभिषेक एलआईसी निम्बाहेड़ा, कन्हैयालाल सेमलिया, विनोद धाकड़ सेमलिया, लोकेश भेरूखेड़ा, देवीलाल फाचर सोलंकी, कमलेश फाचर सोलंकी, सुनील बांगरेडा मामादेव, दिलखुश शोभावली, कमलेश सेमलपुरा, गीता लाल भेरूखेड़ा, अनिल, निर्मल, विजय, लोकेश, सुनील, देवीलाल, रोशन, रामनारायण, अर्जुन, दीपक, अरविंद, प्रहलाद, राहुल, रामलाल, नंदकिशोर, सतीश, भगवतीलाल, श्यामलाल सहित समाजजन उपस्थित रहे।
