views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री काली कल्याण धाम, सेंथी में कल्लाजी राठौड़ बावजी हुकुम का 482वां भव्य जन्मोत्सव 1 अगस्त, गुरुवार को अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर प्रांगण में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।कार्यक्रम की शुरुआत 31 जुलाई, बुधवार को रात्रि 8:30 बजे से भजन संध्या के साथ होगी, जिसमें भजन गायकों द्वारा भक्तिरस से सराबोर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 1 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण करते हुए श्री काली कल्याण धाम पहुंचेगी। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे से कल्लाजी राठौड़ बावजी का अभिषेक, गादी दर्शन, गादी पूजा एवं 56 भोग अर्पित किए जाएंगे, साथ ही प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा। इस पावन आयोजन में अंकित त्रिवेदी, सीमा त्रिवेदी, अजय मोड, वासुदेव मोड, पं. भागवत आचार्य, जनार्दन मोड, हरिओम मोड, गोपाल मोड, पं. श्रवण शर्मा, पालेर जय मोड, कौशल कुमार हाड़ा, योगेश हाड़ा, चाइनीस हाड़ा, सलोनी, ममता, ललिता देवी मोड, सत्यनारायण रायका, पीयूष, नरेश, राजेश जयसवाल, वीरेंद्र, राजू पाठक, जम्मू कड़ावत सहित समस्त कल्याण परिवार द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।
