views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के खाकल देव मंदिर से निंबाहेडा श्री कल्लाजी राठौड़ के जन्मोत्सव पर निकली गई 20 किमी पद यात्रा का रास्ते में आने वाले गांवों के नागरिकों द्वारा मंगल तिलक , जलपान करवाकर स्वागत किया गया।
पैदल यात्रा के व्यवस्थापक वर्धमान जैन ने बताया कि पदयात्रियों निंबाहेड़ा मार्ग पर नदी के पास राकेश पुत्र,कालूलाल नाहर,निरंजन हार्दिक जैन,बड़ी खदान के पास हीरा लाल आचार्य,पेट्रोल पंप पर शिवलाल श्याम लाल जटिया,पारस धर्मकांटा पर,मान सिंह देवपुरा,माइंस रोड पर केशर दान बद्री दान चारण ,मंडला प्रकाश टी स्टाल के सामने देवकरण दान चारण, डोरिया चौराहा पर राजू डांगी,काचरिया खेड़ी में समस्त ग्राम वासियों ,श्री कल्ला जी वैदिक विश्व विद्यालय पर घनश्याम शर्मा बिनोता वाले के ओर से जल पान अल्पाहार एवं रास्ते में ठंडे पानी की व्यवस्था बाल मुकुंद नाहर मेडिकल चिकित्सा की हस्ती मल कुमावत द्वारा की गई।
पद यात्रियों एवं पुलिस प्रशासन का कच रिया खेड़ी पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया ।
