views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित बाबा राम रसोड़े का शुभारंभ ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया। ग्राम वासियों के सहयोग से संचलित किया गया। इस मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों के लिए सुबह पोहे ओर दिन भर चाय की व्यवस्था की गई। समिति के मिथुन माली ओर रोशन खटीक ने बताया कि बाबा रामदेव ,बिनोता खाकल देव ,मंदिर सांवलिया जी चारभुजा,शनि महाराज असावरा माता पैदल आने जाने वाले सभी यात्रियों के लिए जलपान अल्पाहार की व्यवस्था की गई। भादवी बीज तक चलने वाले राम रसोड़े का पंडाल बनाया गया व विधि विधान से हर्षित सोनी ओर लक्ष्मण सिंह ने जोत जला कर स्थापना की। बजरंग दल बिनोता से जुड़े मिथुन माली, धनराज कुमावत, ऋतिक सोनी, गौरव खटीक, ओमप्रकाश खटीक, मेहुल खटीक, सत्यनारायण माली, राजू वैष्णव, श्याम लाल खटीक उपस्थित रहे। ग्राम वासीयो के सहयोग से चलने वाले राम रसोड़े का समापन भादवी बीज को जूलूस निकाल कर शिवगढ़ स्थित बाबा राम देव मंदिर पर निशान चढ़ा कर समापन किया जाएगा।
