views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ की साप्ताहिक शाखा का आयोजन श्री चारभुजा जी मंदिर परिसर सहाड़ा में किया गया। श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली के सानिध्य में आयोजित शाखा में मंगलाचरण,यज्ञ,हवन प्रार्थना,सहगान किया गया। सभी उपस्थित जनों महिला,पुरुष द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। हवनोपरांत सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया गया। गंगा सिंह साजियाली द्वारा संघ परिचय के साथ ही आगामी माह में लगने वाले शिविरों की जानकारी दी गई।संघ शक्ति,पथ प्रेरक के ग्राहक बनाए तथा केसरिया पताकाओं का वितरण किया गया।अनिरुद्ध सिंह बानिणा ने भी सामाजिक बुराइयों,व्यसनों आदि से दूर रहने की बात कही। इस अवसर पर शाखा में दिलीप सिंह रूद,अजयपाल सिंह चरपोटिया,रुद्र प्रताप साजियाली,सहाड़ा से युवराज सिंह,हेमेंद्र सिंह,प्रहलाद सिंह,राजू सिंह,भारत सिंह,बलवंत सिंह,श्याम सिंह,राहुल सिंह,ब्रजराज सिंह, जोगेंद्र सिंह,ऊर्जन सिंह,यशराज सिंह,सज्जन सिंह,सोहन सिंह, निशा कुंवर,अनुश्या कुंवर,कृष्ण कुंवर,प्रीति कुंवर,माया कुंवर,मिट्ठू कुंवर,रेखा कुंवर,जयश्री कुंवर,हंसा कुंवर,मोनिका कुंवर,मिंटू कुंवर,निधि कुंवर,दिलखुश कुंवर,पूरण कुंवर,जिया कुंवर,मिंटू कुंवर,तेजश्री कुंवर,खेड़ियां से हनुमान सिंह,जालम सिंह, राजपाल सिंह,महिपाल सिंह, हेमेंद्र सिंह,आदित्य राज,जुगनू सिंह,रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
