views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा घाटा में स्थित ग्राम पंचायत निंबोदा से त्रिवेणी संगम महादेव तक कांवड़ियों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई। क्षैत्र में सुख समृद्धि के लिए श्रावण मास के चलते महादेव को प्रसन्न करने हेतु ग्राम निंबोदा और निंबोदा बावड़ी के ग्रामवासियों द्वारा कांवड़ यात्रा समारोह आयोजित किया गया जो कि करीब चार किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन पवित्र धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम महादेव पैदल चलकर कांवड़ के जल से जलाभिषेक किया गया। विदित हो कि कनेरा घाटा क्षैत्र में इस श्रावण मास की प्रथम कांवड़ यात्रा समारोह का आयोजन हुआ ।श्रदालुओं ने बताया कि भगवान इन्द्रदेव ने बादलों से जलवर्षा द्वारा कांवड़ यात्रा में भाग लेकर संगम महादेव को जलाभिषेक किया गया। इस समारोह में अखिल भारतीय चारण महासभा अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ ,संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन अध्यक्ष चितौड़ गढ़ लक्ष्मण दान चारण, वार्ड पंच सज्जन दान, कमल सिंह, समाज सेवी ओम प्रकाश मेवाड़ा, रणजीत सिंह, बाबू लाल, घनश्याम सिंह, लाखन सिंह, अंकित सिंह हेड कास्टेबल पुलिस प्रशासन रामनिवास जाट और अनेक साथी एवं ग्रामीण- श्रद्धालु उपस्थित रहे।
