315
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ
गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08611/08612 संतरागाछी – अजमेर - संतरागाछी
स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है। गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी - अजमेर स्पेशल जो पूर्व में 28 जुलाई, 2025 नोटिफाइड था, 15 सितम्बर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08612 अजमेर संतरागाछी स्पेशल जो पूर्व में 31 जुलाई, 2025 नोटिफाइड था,
18 सितम्बर, 2025 तक चलेगी।
इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, मार्ग आदि में कोई बदलाव
नहीं किया गया है।