1512
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। ग्राम पंचायत बिनोता निवासियों व आस-पास के किसानों द्वारा किसान सेवा केन्द्र बिनोता पर कृषि प्रवेक्षक कमलेश नागर को यूरिया खाद नहीं मिलने व खाद आपूर्ति जल्दी से करवाने हेतु कृषि विस्तार चित्तौड़गढ़ के नाम कृषि प्रवेक्षक को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर भगवानपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष रतन लाल धाकड़, , कमलेश गायरी, पारसमल पाटीदार, रामसिंह कालूलाल, सत्यनारायण कुम्हार, उकार डांगी, सत्यनारायण माली कमल सिंह साहित अन्य किसान मौजूद थे।