views
सीधा सवाल। कपासन। गरीब नवाज़ रिलीफ फाऊंडेशन द्वारा कपासन में दीवाना सरकार के 84 वे उर्स के मोके पर तीन मक़ाम पर पानी की सबील प्याऊ लगाई एवं उर्स संपन्न होने के उपरांत दीवाना सरकार मे दावते इस्लामी की जानिब से चादर पेश की गई। । जी एन आर एफ के एन आर एफ के कपासन प्रतिनिधि तालिब हुसैन अंसारी ने बताया की संस्था द्वारा सभी प्रकार के सामाजिक कार्य किए जा रहे है ओर आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाएगा।इस्लाम धर्म के अनुसार पानी पिलाना सवाब पुण्य का काम हैं।जो प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रम में संचालित रहेगा।इस दौरान संस्था के राजस्थान स्टेट ज़िम्मेदार अली भाई अत्तारी, उदयपुर डिवीज़ान जिम्मेदार मोईन अत्तारी,चित्तोड़ डिस्टिक जिम्मेदार मोहम्मद हुसैन अत्तारी, अंजुमन सदर अशफाक साहब तुर्किया,और दरगाह कमेटी के मेंबर एवं जी एन आर एफ के डिवीज़न ज़िम्मेदार अहमद नूर भाई,हाफ़िज़ आशिक़, हाफ़िज़ रफीक और कई सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे ओर संस्था द्वारा सभी का शुक्रिया अदा किया गया।