views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। फोटोग्राफर सम्मेलन का आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धनेश्वर महादेव में आयोजित हुआ। जानकारी में चिकारड़ा के कन्हैयालाल खटीक ने बताया की समस्त फोटोग्राफर द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के तहत विभिन्न क्रिया प्रक्रियाओं के तहत परिचर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से फोटोग्राफी व्यवसाय को विस्तार देने को लेकर संगठन में अध्यक्ष की घोषणा को लेकर सभी ने चर्चा की। जिसमे लाल चंद फतेहनगर ने अपने विचार रखते हुए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की गई। इस मौके पर रमेश मीणा घोसुंडा ,सोभालाल लाल प्रजापत, देव किशन खटीक, गोविंद खटीक, पप्पू सुथार कपासन, हेमंत तेली ,केलाश खटीक, नितेश माली ,पप्पू गारी ,केलाश कुमार , मुकेश माली ,विष्णु मेनारिया ,किसन दास ,लेरू लाल बंजारा, दिपक मीणा ,गौरव शर्मा , मिठुलाल शर्मा, सुनील जाट , भूपेंद्र जाट ,गोपाल बुनकर, मुकेश रोलिया आदि उपस्थित थे । अंत में स्नेह भोज के साथ समारोह संपन्न हुआ |