2667
views
views
सीधा सवाल। कपासन। स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन कपासन द्वारा केबिन व्यवसाईयों की मांगों को लेकर मुंगाना ग्राम में रात्रि चौपाल के दौरान यूनियन के अध्यक्ष भवानी शंकर लोहार के नेतृत्व में केबिन व्यवसाययों ने जिला कलेक्टर से भेंट कर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया।इस दोरान केबिन व्यवसाययों ने पुनः उचित स्थान जहां व्यवसाय चल सके स्थान उपलब्ध कराने हेतु मांग की गई।इस अवसर पर पुखराज खाब्या, रमेश चंद्रभांड, जमना लाल कच्छावा, मस्जिद भिश्ती, श्याम लाल लोहार, सत्य नारायण, अयूब खा भिस्ती, दिलावर खान, कुलवंत सिंह सरदार, भेरू लाल गाडरी, सादिक भाई तुरकिया,सोनू सिंह, मंजूर खान, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।