1197
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। बिनोता खण्ड के टांटरमाला में लगातार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल परिवार द्वारा 144 वा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ शनिवार को किया गया। पाठ के द्वारा नए निर्वाचित दायित्व का गठन किया गया। जिसमे में विष्णु मेनारिया अध्यक्ष, कृष्ण गोपाल पाटीदार संयोजक , भरत गो रक्षा प्रमुख, किशन मेनारिया मंत्री
हितेश मेनारिया मिलन केंद्र प्रमुख कपिल मेनारिया सत्संग प्रमुख अतुल मेनारिया मुख्य पुजारी की जिम्मेदारी सर्व सहमति हुई।
गोविंद ,पंकज, किशन, कपिल , रघुवीर , पंकज , आकाश , ललित, प्रीतम, अतुल, भूपेंद्र , संजय, राजेंद्र , कन्हैया लाल , मनीष , गौरव, गोपाल , हरि ओम , गौरव , हरीश , प्रिंस , कृष्ण कांत , प्रहलाद , विष्णु , दिलीप, सहित
सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नवीन कार्यकारिणी का अपर्णा पहनकर स्वागत किया।