252
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्रीराम दरबार सेवा समिति, कुंभानगर की चुनावी सभा में सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी ने शपथ दिलाई।
समिति की आयेजित चुनाव सभा में अध्यक्ष पद पर मनोज सोनी, सचिव सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डेनी शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पंकज मोदी, सुशील पुंगलिया, राधेश्याम अग्रवाल, कैलाश शर्मा, दाऊलाल स्वर्णकार, भंवरसिंह सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस दौरान प्रहलाद पुंगलिया, बालकिशन धूत, सत्यनारायण ईनाणी, शिव शर्मा, विजय भटनागर, सुनील भराड़िया भी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रहलाद पुंगलिया, बालकिशन धूत, सत्यनारायण ईनाणी, शिव शर्मा, विजय भटनागर, सुनील भराड़िया भी उपस्थित रहे।