252
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आयुतालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में 6 अगस्त से 12 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। 9 अगस्त को संस्कृत दिवस मनाया गया। जिसमें मचसंचालन संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर मेघा जोशी ने किया। तथा निर्णायक मंडल में डॉक्टर हेमलता महावर एवं महिपाल दान ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हेमेंद्र नाथ व्यास ने बताया कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं में श्रेष्ठ है एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए। संस्कृत विभाग अध्यक्ष बाबूलाल जाट ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा को सुदृढ़ करने में संस्कृत भाषा का सर्वाधिक योगदान है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र के संयोजक प्रोफेसर अखिलेश चाष्टा, प्रोफेसर भारती मेहता, प्रोफेसर सुमन डांड, एनएसएस प्रभारी सीपी सैनी आदि उपस्थित रहे।
![]()