views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढावटा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और स्वतंत्रता पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दीं। सामाजिक संदेशों से भरी नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। कार्यक्रम में सरपंच कालीबाई, उपसरपंच प्रभुलाल और ग्राम पंचायत ढावटा के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. पंकज ओसवाल ने विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। कक्षा 12वीं की टॉपर ग्यारसी मीणा और कक्षा 10वीं की टॉपर प्रिया को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और व.अ. अध्यापक गोपाललाल की ओर से ₹1100 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। यह कार्यक्रम ग्रामीणों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और यादगार रहा।