views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर.के. नगर स्थित पाटनी पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन मुख्य अतिथि तथा अरुणा जैन विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में नितिन जैन ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद पीपीएस के विद्यार्थियों ने स्कूल बैंड के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। एनसीसी कैडेट्स और सुरक्षा कर्मियों की सुसज्जित परेड का निरीक्षण कर जैन ने मार्चपास्ट को सलामी दी।
अपने संबोधन में नितिन जैन ने कहा कि डिजिटलाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में हो रहे उत्कृष्ट कार्य भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। हम सभी की जिम्मेदारी है कि सकारात्मक रहकर आत्मविश्वास के साथ नई दक्षताएं विकसित करें और देश की प्रगति में भागीदार बनें।
इस अवसर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, खेल, वाद-विवाद और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। वंडर सीमेंट में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, ग्रुप डांस, लघु नाटिका, भाषण, कविता पाठ और जुम्बा जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कंपनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) अमित मेहता, उपाध्यक्ष (प्रोसेस) राजेंद्र शर्मा सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, आर.के. नगरवासी और अभिभावक उपस्थित रहे।