views

सीधा सवाल चित्तौड़गढ़। सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग जितेंद्र गढ़वाल सहित संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा झंडा वंदन किया गया। मुख्य अतिथि गढ़वाल ने कहा कि आजादी का यह त्यौंहार हमें शहीदों की कुर्बानियों की याद दिलाता है और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को अपने जीवन में उतारने और उनकी बातें सीखने से हम अपने जीवन में सफल को सफल बना सकते हैं।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय त्योंहार हर्षोल्लास से मनाये जाते हैं। आजादी का यह पर्व इलाजरत रोगियों को नशे के बंधनों से आजाद होने का भी संदेश है। संस्थान काउंसलर प्रभात शर्मा ने सभी इलाजरत रोगियों को नशोरूपी जंजीरों से आजादी की प्रेरणा दी।
संस्थान कॉर्डिनेटर व कलाकार अमित चेचानी ने देशभक्ति गीत देखो वीर जवानों और काउंसलर प्रियंका जोशी ने ए मेरे वतन के लोगों गीत गाकर अमर शहीदों की कुर्बानियों को याद किया। साथ ही इलाजरत रोगियों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गई और एक नाट्य प्रस्तुति दी गई जिसमें शराब, ड्रग्स, सिगरेट का मानव जीवन पर प्रभाव एवं इनके प्रभाव से निकलना दर्शाया गया।
इस अवसर पर संस्थान के विनय पालीवाल, कमलेश भाई पवन शर्मा, कन्हैया सालवी, शोएब आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार काउंसलर प्रभात शर्मा ने जताया।