views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाले मोहर्रम पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद सिसोदिया के सानिध्य एवं चित्तौड़गढ़ शहर कांग्रेस हेरिटेज जॉन मंडल अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में 14 अगस्त गुरूवार को गोल प्याऊ पर छबील लगाकर शाही शरबत पिलाया गया।
चित्तौड़गढ़ शहर कांग्रेस हेरिटेज जॉन मंडल के संगठन मंत्री रमेश चंद्र लड्ढा ने बताया कि 40वें के मोहर्रम पर आयोजित इस आयोजन का दरगाह शरीफ के इमाम मौलाना मोहम्मद यूनूस रजा ने फातिया शरीफ पढ़कर आगाज किया और देश में अमन, चैन, भाईचारे व शांति की दुआ मांगी। इस दौरान दो तरह के फ्लेवर में लगभग पांच क्विंटल शरबत का वितरण हुआ।
मुस्लिम समाज एवं मोहर्रम कमेटी के लाइसेंसधारी आजाद हुसैन व इम्तियाज हुसैन लौहार ने बताया कि इस दौरान एनिश्नल एसपी सरिता सिंह का शॉल ओढ़ा कर तथा डिप्टी विनय शेखावत, शिवप्रकाश टेलर का मेवाड़ी पगड़ी पहना, उपरना ओढ़ा कर फूलमाला से स्वागत किया गया गया। साथ ही पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया का भी मेवाड़ी पगड़ी पहना फूल माला से स्वागत किया गया।
इस मौके पर इम्तियाज हुसैन, सेंट्रल जोन मंडल अध्यक्ष विनोद लड्ढा, लक्ष्मणसिंह सांखला, सतीश शर्मा, दिनेश शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय राव, अजय लोट, शिव टेलर, उस्मान गनी, पूर्व पार्षद सुमित मीणा, खुसरो कमाल, आरिफ खान, लियाकत मंसूरी, जमील अहमद, नवाब खान, अब्दुल कादर, गुलाम फरीद, आवेश, मोहम्मद आलम, अमजद लाला, सिट्टू, साबिर, काशिब, अनु चक्षु शर्मा, गोटू, संजू सेन, खेमेन्द्र गुर्जर, शिफान नीलगर, संजु एसएस, शाहरूख, आजाद हुसैन, मनीष सुथार, रजा शेख, रवि जाट, महेश गाडरी, आशु गुर्जर, मुकेश गुर्जर, अब्दुल सत्तार, अख्तर जावेद, साबिर अली, मोहम्मद अली, हाजी बंटी, मोहम्मद अली, अनिल अटवाल, दिनेश अहीर, रवि जाट, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शब्बीर, कालू, सरफराज, मुबारिक, आदि मौजूद रहे।