views

सीधा सवाल। कनेरा। सौरभ सेकेंडरी स्कूल,कनेरा में स्वाधीनता दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती के चरणों में दीप मंत्रों सहित दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से श्री गणेश किया गया । विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ, देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं के उत्कृष्ट परिणामों पर भी प्रकाश डाला गया। विद्यालय में पधारे हुए गणमान्य अतिथियों द्वारा मुक्त हृदय से सराहना की गई एवं विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी सतीश चन्द्र राठी, मुख्य अतिथि शिक्षाविद् चंद्रशेखर व्यास,विशिष्ट अतिथि , उप सरपंच प्रतिनिधि विकास कोठारी, भाजपा युवा नेता राहुल जैन,पूर्व उप सरपंच मोनू मारू ,सत्यनारायण धाकड़ इंजीनियर, देवीलाल धाकड़ मेलाना,समाजसेवी कैलाश गिरी गोस्वामी ,सुशील आंचलिया, बालकिशन सुथार,रामप्रसाद धाकड़ सरसी, भैरुलाल बामतिया, साबिर अली,अशोक सोनी, कोमल अहीर भगवती लाल अहीर, राजेश भंगूरा मेलाना सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।समारोह का संचालन शिक्षक सुनील धाकड़ द्वारा तथा स्वागत एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्रधान पप्पू सोनी द्वारा किया गया।