views

सीधा सवाल। राशमी। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरएमआरएस की बैठक एसडीएम अंजू शर्मा की अध्यक्षता एवं कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में हुई।
सचिव डॉ अनुराग भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 300 से अधिक ओपीडी होने से नई सीबीसी मशीन एवं लेबोरेटरी में जरुरत मंद सामान की मांग रखी गई। विधायक जीनगर ने लैब उपकरण व जरूरी सामग्री शीघ्र देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान साल भर के लिए लैब रिएजेंट,एक्सरे फिल्म एवं अन्य रखरखाव सम्बंधित कार्यों के लिए प्रस्ताव एवं आय व्यय का अनुमोदन किया गया। इस दौरान विधायक जीनगर ने चिकित्सा कक्षों का भी अवलोकन किया। बैठक में भाजपा नेता दौलत पोखरना,सुरेश सुवालका,प्रशासक बंशी लाल रेगर,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्याम लाल रेगर,नर्सिंग ऑफिसर गोपाल जीनगर,संजय जीनगर,बीपीओ मुकेश शर्मा,लेखाकार अमित जोशी,चंद्र सिंह,एलटी लेहरू लाल उपस्थित रहें।