views

सीधा सवाल। राशमी। क्षेत्र के रूद गांव में शहीद लादू लाल सुखलाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्मरणांजली समारोह में निराला साहित्य संस्थान राजस्थान के बैनर तले शाम ए वतन के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन में वर्तमान सैनिकों व शहीद परिजनों को निराला साहित्य संस्थान राजस्थान द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। बांसवाड़ा की कवियत्री रोहिणी पांड्या ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का आगाज किया। जयपुर के कवि गजेन्द्र कविया ने श्रोताओं को हंसाते-हंसाते राजस्थानी संस्कृति परंपरा को अपनाओ कविता सुनाकर संदेश दिया। बेगूं के कवि अरविंद शर्मा ने देश हित में बलिदान हुए रूद गांव के लादू लाल नमन करते हैं आपको सुखवाल लादू लाल सुनाकर शहीदों का स्तवन किया।
आपरेशन सिंदूर पर गीत सुनाकर रंग जमाया। नागौर के कवि सोहन दान चारण ने अनूठे अंदाज में लोक देवताओं और शहीदों की पूजार्थ मायड़ भाषा में गीत सुनाए। पाक जेल में बावन बंदी गोवर्मेंट हो रही अंधी कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। नाथद्वारा के कवि लोकेश महाकाली ने हास्य गीत सुनाकर ठहाकों के बाद बैरन बिंदिया और अमर तुम हो गए मैं सदा सुहागन में हो गई गीतों से श्रोताओं को रूलाया। कवयित्री रोहिणी ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया मां भारती पुकारती,वीरांगनाओं में झांसी वाली रानी के दर्शन होते हैं ओजस्वी कविताएं सुनकर श्रोताओं में देश भक्ति का संचार किया। भारोडी के कवि हिम्मत सिंह उज्जवल ने मायड़ भाषा में माता पिता राजी हैं तो राजी होगा भगवान मां बाप से बढ़कर नहीं कोई भगवान कविता सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर किया। अजमेर के युवा कवि लोकेश चारण ने मां मैंने रंगा बंसती चोला शहीद ए आजम भगत सिंह पर गीत सुनाकर श्रोताओं में देश जोश जगाया। पांडाल में तालियों की गूंज में शहीदों का स्तवन करते राष्ट्र भक्ति का जागरण किया।अपने अनूठे ओजस्वी अंदाज में 1857 के क्रांतिकारी गंगू मेहतर के कालजयी युद्ध को जिवंत किया। श्रोताओं ने देर रात तक तेज बारिश में जमकर शहीदों के स्तवन में देशभक्ति का जागरण किया। अभिनन्दन समारोह में शहीद के पिता प्रभु लाल सुखवाल का अभिनन्दन किया साथ ही समारोह में सुरभि सुखवाल,लीला कंवर,कला वैष्णव तीनों वीरांगनाओं के साथ चितौड़गढ़ के अमर शहीदों के परिजनों का अभिनंदन किया गया। शहीद लादू लाल के तीन वर्षीय इकलौते बेटे का नम आंखों से अभिनंदन किया गया।
शहीद मैजर नटवर सिंह के भ्राता शक्ति सिंह का अभिनंदन सबने मिलकर किया। शहीदों की पूजार्थ वर्तमान में वेस्ट बंगाल 56 बाटालियन बीएसएफ बोर्डर पर तैनात सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह चुंडावत के साथ रूद के सैनिक रवि कुमार परिक और सेवानिवृत्त सैनिक कालु लाल सुखवाल,नारायण लाल गुर्जर,प्रकाश अहीर,रतन सिंह सहित तमाम सैनिकों का मंच पर भव्य अभिनन्दन किया गया। सबने शहीदों का स्तवन करके शहीद परिजनों का अभिनंदन आभार व्यक्त किया। संस्थान संरक्षक साहित्यकार प्रोफेसर डॉ. गोपाल लाल जाट ने सभी राष्ट्रभक्त कवयियों,श्रोताओं,सैनिकों के साथ शहिद परिजनों का आभार अभिनन्दन वंदन करते हुए आजादी का स्तवन किया।
चितौड़गढ़ डेयरी चेयरमेन बद्री लाल जाट जगपुरा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कुंदन सिंह,गौतम व्यास,घनश्याम पारीक,ओम जोशी,किशन जाट,हिरा लाल सुखवाल,सुरेश पारीक,श्याम सुखवाल,अशोक जोशी भी उपस्थित थे।