168
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरर हेरिटेज (इंटक) के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया।
चेप्टर कन्वीनर डॉ. सुशीला लड्ढा ने बताया कि इन्दिरा स्टेडियम से जुड़ी मेजर नटवरसिंह हायर सैकण्डरी स्कूल की दीवार के भीतर 6-6 फीट के नीम के पौधे लगाकर ट्री-गार्ड भी लगाए गये। इस दौरान पर्यावरणविद् भगवानलाल झंवर ने सराहनीय अपना सहयोग दिया तथा पौधों के संरक्षण का दायित्व लिया।
कन्वीनियर मनीष माली ने बताया कि वृक्षारोपण में शांतिलाल भराड़िया, भरत माहेश्वरी, राकेश मंत्री, बनवारी लाल सोनी, विजय अजमेरा का महती सहयोग रहा।