views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। मालवी लोहार समाज की बैठक मेवाड़–मालवा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री भँवर माता मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में वंदना लोहार (एडवोकेट), निवासी गाडरियावास को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अशोक गोराना तथा विशिष्ट अतिथि बद्रीलाल खुतवाल रहे। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष का माल्यार्पण कर समाजजनों ने स्वागत व अभिनंदन किया।
तहसील कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर बाबुलाल मलावदा, कैलाश (छोटीसादड़ी), रामनारायण, सोहनलाल गोठड़ा, दिनेश (सियाखेड़ी) को मनोनीत किया गया। सचिव पद पर निरंजन गाडरियावास, कोषाध्यक्ष पर अर्पित (बबलु) छोटीसादड़ी, महामंत्री पर जगन्नाथ (खेड़ी आर्यनगर) तथा मीडिया प्रभारी पर संजय (छोटीसादड़ी) नियुक्त हुए।
समिति सदस्य के रूप में पारस महुडिया, पुखराज मलावदा, रामचंद्र, अशोक हडमतिया (कुंडाल), रतनलाल बमबोरी, संतोष जलोदा जागीर, छोगालाल करजु, घीसालाल साटोला, बबलु सियाखेड़ी, प्रहलाद गाडरियावास सहित अन्य को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।कार्यक्रम के अंत में सचिव निरंजन लोहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।