1449
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी पुलिस ने 81 किलो 440 ग्राम डोडाचूरा परिवहन मामले में 3 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार ने बताया कि
13 मई को बरकटी रोड रामदेवजी पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने प्रदीप पारीक को कार में डोडाचूरा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया था। उस समय कार से 81 किलो 440 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया था। मामले में आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि डोडाचूरा उसे लालचंद उर्फ लाला कुमावत निवासी गाडरियावास ने उपलब्ध कराया था। इसके बाद से ही पुलिस टीम लगातार लालचंद की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।