views
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का ‘वननेस वन’ अभियान चित्तौड़गढ़ में सम्पन्न

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘वननेस वन’ परियोजना के पांचवें चरण का आयोजन देशभर के 600 से अधिक स्थलों पर श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
चित्तौड़गढ़ शाखा के मुखी धीरज पारेता ने बताया कि नगर में भी ‘वननेस वन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे महात्मा श्याम लाल गर्ग ने निरंकारी सत्संग भवन परिसर में पौधा रोपण कर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद महिला थाना परिसर में भी पौधे लगाए गए, जहां पहले से ही निरंकारी मिशन द्वारा 100 पौधे लगाए जा चुके हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत सत्संग का आयोजन भी हुआ, जिसका संचालन शंभु लाल ने किया।
संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘वननेस वन’ अभियान केवल हरियाली फैलाने की पहल नहीं है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव, मानवीय उत्तरदायित्व और सह-अस्तित्व की भावना को सुदृढ़ करने का समर्पित प्रयास है। वर्ष 2021 में आरंभ हुआ यह अभियान आज हरे-भरे लघु वनों में परिणत हो चुका है। इन वनों में प्रवासी पक्षियों की वापसी और जैव विविधता का पुनरुत्थान इस बात का प्रमाण है कि यह प्रयास प्रकृति के पुनर्जीवन का माध्यम बन चुका है।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना वृक्षारोपण के साथ-साथ रोपे गए पौधों की देखभाल और संरक्षण का भी संकल्प है ताकि भविष्य की पीढ़ियां घने, स्वावलंबी वनों से लाभान्वित हो सकें।