views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सावलिया सेठ के लिए बस्सी से निकली पदयात्रा के यात्रियों का रविवार को मानपुरा चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निर्देशानुसार बस्सी मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी संग आए सैकड़ों पद यात्रियों का मंडल के संगठन महामंत्री संजय राव के नेतृत्व में जलपान, पुष्पवर्षा एवं फल वितरण कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वागत समारोह में सुरेश चंद्र राव, कन्हैया लाल कुमावत, कालू गिरी, कैलाश गिरी, भेरू सिंह, रतन पूरी, धर्मेंद्र सिंह, करण राव, राहुल प्रजापत, प्रवीण राव, अर्जुन सिंह, सौरव राव, सुनील राव, गोटू रैगर, भोपाल सिंह, सत्तू छिपा, नारायण कुमावत, नरेंद्र राव, पंकज राव, दुर्गेश राव, रवि सिंह, किशन नायक, सुनील राव, राहुल सालवी, कन्हैया नायक, चांदमल नायक, प्रीतम लोधा, विशाल पूरी, किशन पूरी, सिदार्थ पूरी, कन्हैया गिरी, भारत वैष्णव, भागीरथ कुमावत सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।