चित्तौड़गढ़ - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलें विभाग मंत्री रहेंगे चित्तौड़गढ़ प्रवास पर
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलें विभाग के मंत्री सुमित गोदारा 21 अगस्त को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें लेंगे। निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलें विभाग के मंत्री सुमित गोदारा 21 अगस्त (गुरुवार) जयपुर से प्रातः 06:55 बजे प्रस्थान कर 07:55 बजे उदयपुर पहुंचेंगे तथा प्रातः 8:15 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 9:45 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। वे प्रातः 10 बजे खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
समीक्षा बैठक में गिव अप अभियान – अपात्र लाभार्थियों (आयकरदाता, सरकारी कर्मचारी, चारपहिया वाहनधारक एवं उच्च आय वर्ग) द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा लाभ त्याग की प्रगति का उपखण्डवार अवलोकन। NFSA पोर्टल पर लंबित आवेदन – वर्ष 2022 एवं 2025 के लंबित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं जांच समिति की रिपोर्ट की स्थिति। नये लाभार्थियों का आधार सीडिंग एवं E-KYC – खाद्य सुरक्षा योजना में नये जुड़े परिवारों की अद्यतन स्थिति। बकाया भुगतान – राशन डीलरों के कमीशन एवं परिवहनकर्ताओं के बिल भुगतान की उपखण्डवार/माहवार समीक्षा की जाएगी तथा प्रातः 11 बजे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलें विभाग के मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे।