views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अविविनिलि अजमेर के निर्देशानुसार वृत्त चित्तौड़गढ़ में निगम कर्मचारियों की सीएप्डडी कैडर (तकनीकी) के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम "Safety Accident, Prevention & Disaster Management" 21 और 22 अगस्त को वृत्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों ने निगम कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्मिक अधिकारी को आवश्यक सुझाव ज्ञापन के रूप में सौंपे। इसमें प्रमुख रूप से सभी कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरण समय-समय पर उपलब्ध करवाने, 33/11 के.वि. जीएसएस पर ठेके के बजाय नियमानुसार आईटीआई प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति करने, एफआरटी (फॉल्ट रिमूवल टीम) में भी नियमानुसार तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने तथा ठेकेदार फर्मों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता का सत्यापन संबंधित फीडर इंचार्ज से करवाने जैसे सुझाव शामिल रहे।
कर्मचारियों का कहना था कि इन सुझावों से न केवल निगम के कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा भी मजबूत होगी। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षण समन्वयक एवं कार्मिक अधिकारी अभिषेक शर्मा ने आश्वस्त किया कि सुझावों को अधीक्षण अभियंता के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधी प्रत्येक बिंदु पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
प्रशिक्षण के समापन पर कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया।