966
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरूकता और उपचार की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 अगस्त 2025 को उपकारागृह में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक मुकेश कुमार सुधार ने जेल में मौजूद 28 कैदियों की टीबी स्क्रीनिंग की। इस दौरान कैदियों को टीबी से बचाव, समय पर उपचार और नियमित पोषण योजना के महत्व की जानकारी दी गई। अभियान का उद्देश्य टीबी रोगियों को समय पर पहचान कर उपचार उपलब्ध कराना और समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाना है।