views

सीधा सवाल। बस्सी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 42 सी नेहरू होंकी की प्रतियोगिता का समापन के मुख्य अतिथि ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट थे। अध्यक्षता प्रशासन प्रेमचंद भोई व अतिविशिष्ट अतिथि बस्सी मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी , विशिष्ट अतिथि लादूलाल धाकड़, युवराज सिंह नेगडिया, मेहमूद अली,रोनी खटीक, हरिश बन्ना, लियाकत अली, सत्यनारायण ओझा,श्रीलाल गुर्जर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेश ओझा, मंडल अध्यक्ष सोनी ने अपने संबोधन मे पूर्ववती गहलोत सरकार में पूर्व राज्यमंत्री जाडावत द्वारा करवायें गये विकास कार्यों व पूर्व खेलमंत्री चांदना द्वारा पूर्ववती सरकार मे पदक लाओ नौकरी पाओ आऊट आफ टर्न पोलिसी के तहत मिली हजारों नौकरीयो पर प्रकाश डाला व विजेता टीम घोसुण्डी को कांग्रेस पार्टी कि ओर से ग्यारह हजार रूपये नकद दिये। ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट ने विजेता उपविजेता टीमों को बधाई दी व सफल आयोजन के लिए विघालय स्टाफ को धन्यवाद दिया।