294
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। तहसील के कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के नेतृत्व में कृषि पर्यवेक्षकों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा।
कृषि पर्यवेक्षक कमलेश नागर ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में 30 जून से कृषि पर्यवेक्षक, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक और सहायक कृषि अधिकारी अपनी मांग पत्र पर उचित कार्यवाही करवाने हेतु आंदोलनरत हैं। आंदोलन के पांचवें चरण में 18 अगस्त 2025 से सभी प्रकार के कृषि ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान फसल कटाई प्रयोग और फसल प्रशिक्षण कार्य का भी बहिष्कार किया गया है। यदि समय रहते उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो भविष्य में कृषि विभाग के समस्त कार्मिक आवंटित फसल कटाई प्रयोग कार्य केवल ऑफलाइन ही करेंगे।