views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। खेलो इण्डिया वुमेंस बैडमिंटन अस्मिता लीग चित्तौडगढ के जिला बैडमिंटन क्लब चित्तौडगढ पर 4 से 6 सितम्बर को आयोजित होगी। प्रतियोगिता का आयोजन जिला चित्तौडगढ़ संघ द्वारा किया जायेगा।
राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वाधान व जिला बैडमिंटन संघ चित्तौडगढ़ के द्वारा आयोजित होने वाली अस्मिता लीग की जानकारी देते हुये सचिव शिव प्रकाश मंत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15, 17 एवं 19 वर्ग की बालिकाओं के एकल मुकाबले आयोजित होंगे। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता एंव सेमीफाईनलिस्ट को मेडल व प्रमाण-पत्र दिए जाऐंगे।
प्रतियोगिता के लिए आयोजन सचिव लोकेश सोनी को बनाया गया है। तीन दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता प्लास्टिक शटल से आयोजित की जायेगी, इस प्रतियोगिता का समापन 6 सितम्बर को किया जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक त्रिलोक शुक्ला होंगे।
प्रतियोगिता के प्रविष्टियां 01 सितम्बर तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के द्वारा आयोजन लोकेश सोनी को दी जायेगी।