168
views
views

निम्बाहेड़ा।
प्रयूषण पर्व के प्रारंभ ओर गोवत्स द्वादशी बस बारस के अवसर पर तपागच्छ जैन युवा संघ निंबाहेड़ा के द्वारा श्री जैन दिवाकर कमल गोशाला में गो माता को हरा चारा डालकर गो सेवा की गई। इस अवसर पर जन्मदिन के उपलक्ष्य में संग के सदस्य और समाजसेवी अरिहंत दक का सभी सदस्यों द्वारा अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राजेश मेहता तपागच्छ जैन युवा संघ के महासचिव रत्नेश छाजेड़, उपाध्यक्ष कुलदीप नाहर, अर्जुन सिंघवी, प्रचार मंत्री प्रशांत जारोली, कोषाध्यक्ष अंकित नागौरी, संगठन मंत्री राहुल नागौरी, मीडिया प्रभारी दीपक बोड़ाना, विकास जारोली, आशीष नागौरी, चेतन मारवाड़ी तथा सुरेश सहलोत, राहुल, दीपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
गौशाला के सचिव अजीत जैन ने गौशाला अध्यक्ष अशोक नवलखा की ओर से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।