views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। निम्बाहेड़ा में गुरुवार से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर जारी है। क्षेत्र में अब तक 74 एमएम बारिश दर्ज की गई है। गंभीरी बांध में पिछले 24 घंटों में 64 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
गंभीरी बांध अपने पूर्ण भराव क्षमता पर है। बांध का जलस्तर बढ़कर 23.8 फीट तक पहुंच गया। ऐसे में 8 इंच की चादर चल रही है। बांध में पानी की लगातार आवक होने पर कुछ गेट खोलने पड़ सकते हैं। बांध में कुल 16 गेट हैं, जिनमें 10 पुराने और 6 नए गेट शामिल हैं। गेट खोलने से पहले कलेक्टर स्वयं निरीक्षण करेंगे और सायरन बजाकर सूचना दी जाएगी।
जेईएन नीरज ने बताया कि वर्तमान में बारिश रुक-रुक कर हो रही है और एक साथ नहीं हो रही है, जिससे अभी कोई खतरा नहीं है। प्रशासन गंभीरी बांध पर लगातार नजर रख रहा है।
पानी छोड़े जाने की स्थिति में ये चित्तौड़ से होकर गुजरेगा। हालांकि नई पुलिया के निर्माण के बाद पानी निकासी की उचित व्यवस्था है। प्रशासन ने एहतियातन निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई है।