views
सीधा सवाल। कनेरा।उपतहसील कनेरा घाटा के ग्राम बांगेडा में अठारह अगस्त सोमवार से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा चल रही है जिसके पांचवें दिन संगीतमय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कथा प्रवक्ता नरेंद्र देव यज्ञमणि ने हरि अवतार एवं गजेंद्र मोक्ष की कथा में बताया कि गजेंद्र ने भगवान हरि को जीवन के अंतिम समय में एक पुष्प सूंड में लेकर अर्पित किया तो पुष्प के अर्पण करते ही भगवान नारायण हरि प्रकट हो गए और ग्राह नाम मगरमच्छ जो कि कई दिनों से गजेंद्र का पांव खींच कर प्रताड़ित कर रहा था , तो भगवान नारायण ने ग्राह का मस्तिष्क छेदन किया और गजेंद्र को जल से बाहर निकाल जीवन प्रदान किया तथा अपना वैकुंड धाम में निवास दिया ।कथा का तात्पर्य था कि जब मनुष्य का कोई साथी नहीं होता है तब उसका साथी परमात्मा होता है, और यही विधि का विधान भी भगवान ने प्रतिपादित किया।कथा के माध्यम से नीमच जिले से पधारे गुरुदेव पंडित नरेंद्र देव यज्ञमणी महाराज ने कथा में कई जीवंत प्रसंग ज्ञानवर्धक प्रसंग बताए, गृहस्थ में सुधार आदि प्रसंगों के द्वारा समुद्र मंथन, वामन अवतार, मत्स्य अवतार, सूर्यवंश राजाओं की कथा, राम अवतार एवं परशुराम अवतार सहित अनेक कथाऐं सुनाई। कथा विश्राम के समय श्री कृष्ण अवतार की कथा कही जिसमें सुमधुर भजनों द्वारा भक्तों ने बहुत आनंद लिया। नृत्य के साथ में माता बहनों ने और श्रोतागणों ने भगवान की भक्ति में भाव विभोर होकर इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाई।