views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि का मासिक हरित मिलन अमावस्या के अवसर पर संगम महादेव पर आयोजित हुआ। बारिश की चेतावनी के बीच जिलेभर में जहां स्कूलों की छुट्टियां रही, वहीं संघ कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए गंभीरी नदी के संगम स्थल के घाटों की स्वच्छता की।
मिलन प्रमुख बालकिशन भोई ने बताया कि सह प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लड़ा के सानिध्य में कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक कचरा हटाने के साथ-साथ परिसर से गाजर घास साफ की तथा वृक्षों के ट्री गार्ड और जालियों को भी दुरुस्त किया। रिमझिम फुहारों के बीच कार्यकर्ताओं ने आनंदपूर्वक इस कार्य को अंजाम दिया।
इसके उपरांत बैठक आयोजित कर पर्यावरण के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मंदिर परिसर को नो प्लास्टिक जोन घोषित करने और सामाजिक कार्यक्रमों में भोजन के लिए स्टील की थालियों के उपयोग का सुझाव दिया गया। जिला संयोजक सतीश सोनी ने राष्ट्रीय पर्यावरण परीक्षा, हरित घर संपर्क एवं मिलन की जानकारी दी। नगर संयोजक गोपाल कृष्ण दाधीच ने आयोजन की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला, वहीं धार्मिक प्रमुख गोविंद सोनी ने नगर के धार्मिक स्थलों पर पर्यावरणीय गतिविधियों को लेकर सुझाव दिए।
सह प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल ने कहा कि संगम से बाहर भी पर्यावरणीय कार्यों को विस्तार देना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि घर, मोहल्ला, गांव और शहर को लक्ष्य बनाकर समाज की सज्जन शक्ति को जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करना चाहिए।
बैठक में रतनलाल भोई, नारायण कहार, हेमंत भोई, श्यामलाल भोई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।