views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उदयपुर में आयोजित नेशनल क्रेडिट कोर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छोटीसादड़ी की बेटी प्रीति राठौड़ ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
12 से 21 अगस्त तक डबोक, उदयपुर में आयोजित इस CATC कैंप में करीब 350 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। 10 दिन तक चले प्रशिक्षण में फायरिंग, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, खो-खो सहित सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, सोलो डांस और सोलो सॉन्ग का आयोजन हुआ।
इस दौरान छोटीसादड़ी के मुकेश राठौड़ की पुत्री और राजस्थान कृषि महाविद्यालय की छात्रा प्रीति राठौड़ ने कैंप को सीनियर अंडर ऑफिसर की पोस्ट पर रहते हुए संभाला। कैंप के अंतिम दिन उन्हें कैंप हवलदार मेजर के पद पर प्रमोशन दिया गया। प्रीति ने शिविर में सर्वाधिक पदक अपने नाम किए। उन्होंने फायरिंग और ग्रुप डांस में गोल्ड मेडल जबकि वॉलीबॉल और रस्साकस्सी में सिल्वर मेडल हासिल किए। प्रीति की इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
