views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे 56 स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी व विधायक चंद्र कृपलानी करेंगे। मंदिर पर अमावस्या के दिन खोले गए भंडार में 35,051 रुपए की प्राप्ति हुई। यहां पिछले एक माह से जैसलमेर रामदेवरा जाने वाले यात्रियों व धर्मप्रेमी सज्जनों के लिए राम रसोड़ा सेवा जारी है। श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्नदान एवं नकद राशि देकर सहयोग प्रदान किया।
मेले के आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मंदिर मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह शक्तावत, मंत्री प्रभुलाल, कोषाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़, बद्रीलाल, कुशल सुथार, मोहनलाल, प्रेमचंद, उदयलाल, मांगीलाल, नानालाल, मदनलाल, मोहनलाल, नारूलाल, लक्ष्मी लाल सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस मेले में स्वरूपगंज, गडरियावास, चौहान खेड़ा, धामनिया सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ सहयोग कर रहे हैं।