189
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के सिद्ध विनायक गणपति मंदिर पर गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार 27 अगस्त बुधवार को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ गणपति की प्रतिमा पर आकर्षक वागा चढ़ाकर विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
मंदिर परिसर को स्वागत द्वार, विद्युत सजावट, फ्लावर बलून और डेकोरेशन से सुसज्जित किया जाएगा। श्रद्धालुओं द्वारा गणपति को बेसन व मोतीचूर के लड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा।
गोविंद तिवारी ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में गणपति प्रतिमा की स्थापना प्रमुख स्थानों पर की जाएगी, जिसके साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ होगा।
रात्रि में धनसिंह शक्तावत के नेतृत्व में ख्यातनाम गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं, परासर परिवार द्वारा सदर बाजार स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी।